छोटे छोटे कपड़े - जरूर पढ़ें ।

आज के मॉर्डन युग मे अपनी बहने ओर बाईसा छोटे छोटे कपड़ो को पहनकर बॉलिवुड लाइन पर चलने की कोसिस कर रही है।इस लिए उन सभी को मैं एक कहानी के माध्यम से बताना चाहते है ।
Chote_kapde

एक बाईसा ने अपने पापा से एक दिन सवाल किया कि पापा जी आप भाई को तो कभी नही बोलते की कहा जा रहा है क्या पहन रहा है क्या खा रहा। और आप हमें छोटी छोटी बातों पर डांट देते हो।ऐसा क्यो? अब उसके पापा को लगा कि अपनी बेटी समझदार हो गई है ।अब इस सवाल का जबाब उसके पापा ने दिया वो सुनने लायक था कि बेटी तुम ये गलत सोचती हो कि हम तुम्हे मना करते है उसका एक रीजन है। बेटियां सोना होती है जैसे एक सुनार सोने को किस तरह सम्भाल कर रखता पहले उसको डब्बी में रखेगा फिर उसको थैले में फिर उसको तिजोरी में इस लिए तुम सोना हो हमारा आपको कोई गलत नजर से ना देखे  इसलिए हम आपको बोलते है। दूसरी ओर बेटा को इस लिए नही बोलता की वो लोहा है। दुकान ले बाहर भी पडा रहेगा तो उसकी ओर नजर नही करेगा कोई अब बताओ बेटी दुकान के बाहर सोना और लोहा पड़ा होगा तो नियत सोने पर खराब होगी या लोहे पर अब वो बेटी समझ चुकी थी कि पापा क्या कहना चाहते है। और पापा से लिपट गई । इस कहानी का कहने का मतलब साफ है कि बाईसा का परिधान कैसा होना चाहिए।  धन्यवाद सा आप सभी का पोस्ट पे टाईम देने के लिये एक विनती है आप सब से शेयर जरूर करें

पोस्ट कॉपी from फेसबुक 
छोटे छोटे कपड़े - जरूर पढ़ें । छोटे छोटे कपड़े - जरूर पढ़ें । Reviewed by Indrasinh solanki on August 30, 2018 Rating: 5

No comments

Image Link [https://lh3.googleusercontent.com/-wlvSkBWGUW0/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAxU/6FpWSjn-h2o/s120-c/photo.jpg] Author Name [Being Hkm] Author Description [BeingHkm - पाए बेस्ट राजपुताना कहानी , इतिहास , मोटिवेशनल कहानी , मोरल कहानी , शायरी , स्टेटस ओर भी बहुत कुछ हिंदी में । ] Facebook Username [#] Twitter Username [#] GPlus Username [#] Pinterest Username [#] Instagram Username [#]