क्या ऐसा देश है मेरा ? - एक बार जरूर पढ़े
जो लोग नारी की Respect करते हैं सम्मान देते हैं, सिर्फ उन सभी से Request है 2 मिनट का समय निकालकर यह पुरा पढे
क्या ऐसा देश है मेरा ?
- हम बेटियो की पढ़ाई से ज्यादा उनकी शादी पर खर्च करते हैं ।
- हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहाँ पुलिस वालो को देखकर हम सुरक्षित महसूस करने की बजाय घबरा जाते हैं ।
- IAS एग्जाम में एक शख्स 'दहेज : एक सामाजिक बुराई' विषय पर 1500 शब्दों का बेहतरीन लेख लिखता है । सबको प्रभावित करता है और एग्जाम पास कर लेता है । एक साल बाद यही शख्स दहेज में 1 करोड़ रुपये मागंता है क्योकि वह एक IAS अफसर हैं
- भारतीय बहुत शर्मिले होते हैं लेकिन फिर भी 121 करोड़ हैं ।
- भारतीयों को स्क्रीचप्रूफ गर्रिला गलास वाले Smartphone पर स्क्रीन गार्ड लगवाना जरुरी लगता हैं | लेकिन बाईक चलाते समय हेल्मेट लगाना नहीं ।
- भारतीय समाज 'रेप मत करो' की बजाय 'रेप से बचो' सिखता हैं ।
आगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करे और कमेंट में अपने प्रतिभाव दे ।
क्या ऐसा देश है मेरा ? - एक बार जरूर पढ़े
Reviewed by Indrasinh solanki
on
August 18, 2018
Rating:
No comments